Auto / ब्रेजा की बिक्री में 50% का उछाल, लगातार दूसरे महीने रही नंबर-1

AajTak : Aug 05, 2020, 07:21 AM
Delhi: मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा को साल 2016 में पहली बार लॉन्च किया था। यह कार बेहद कम समय में लोगों की पसंद बन गई। पहले भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की ब्रेजा का केवल डीजल वेरिएंट मौजूद था। लेकिन इस साल फरवरी में मारुति ने पेट्रोल वेरिएंट भी बाजार में उतार दिया।

मारुति सुजुकी ने नई विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल को पहले से बेहतर लुक दिया है। जिसके बाद लगातार इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। कोरोना संकट के बीच भी अपने सेगमेंट में ब्रेजा की बादशाहत कायम है। बिक्री के मामले में लगातार दूसरे महीने जुलाई में ब्रेजा 4 मीटर SUV सेगमेंट में नंबर 1 पर रही है। 

जुलाई में Vitara Brezza की कुल 7,870 यूनिट्स बिकीं। जबकि जुलाई- 2019 में इस कार की 5,302 यूनिट बिकी थी। यानी साल-दर-साल ग्रोथ में 47।25 फीसदी का इजाफा हुआ है। ब्रेजा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8।24 लाख रुपये से लेकर 11।16 लाख रुपये तक है।

मारुति ब्रेजा के बाद बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर Hyundai की वेन्यू (Venue) रही। जुलाई में Venue की कुल 6,734 यूनिट्स बिकीं। कई महीनों तक इस सेगमेंट में वेन्यू का कब्जा रहा था।

जुलाई 2020 में टाटा नेक्सॉन की कुल 4,327 यूनिट्स बिकीं। महिंद्रा की XUV 300 की जुलाई में 2519 यूनिट बिकीं। महिंद्रा की यह SUV बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही।

लुक

नई ब्रेजा में नई फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड LED डीआरएल और हेडलैम्प दिए हैं। बंपर का लुक भी बदला गया है। साथ ही इसमें नए फॉग लैम्प्स दिए गए हैं। नई ब्रेजा में 16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।


नई ब्रेजा में इंजन

मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा बीएस6 कम्प्लायंट 1।5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है। फरवरी से पहले ब्रेजा 1।3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी।


पावर

ब्रेजा फेसलिफ्ट का इंजन मारुति सियाज से लिया गया है। यह 1।5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूद हैं।

माइलेज

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी मिलेगी। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 17।03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18।76 किलोमीटर प्रति लीटर है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER