दुनिया / ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कि India की तारीफ कहा- भारत भरोसेमंद...

Zoom News : Sep 28, 2020, 07:31 AM
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने UN की महासभा में अपने संबोधन के दौरान भारत की तारीफ की। उन्होंने कोरोना वायरस के इलाज के लिए कारगर वैक्सीन को विकसित करने के भारत एक भरोसेमंद उम्मीदवार है। ओर उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन के करोड़ों डोज बनाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन में भारत की कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ऐसी ही घोषणा की थी।

कोरोना के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की अपील की

जॉनसन ने वायरस से निपटने के लिए अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया और सभी से सीमा पार के देशों के साथ मनमुटाव को दूर करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के 9 महीने बाद अब पूरी दुनिया को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER