गैजेट / BSNL अब 1699 रुपए वाले प्लान में 455 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, जियो को भी छोड़ा पीछे

Dainik Bhaskar : Aug 10, 2019, 06:00 PM
गैजेट डेस्क. भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1699 रुपए के लॉन्ग टर्म प्लान को ज्यादा अट्रैक्टिव बना दिया है। अब इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन से बढ़ाकर 455 दिन हो गई है। यानी ग्राहकों को अब 90 दिन की ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। हालांकि, इस प्लान का फायदा ग्राहकों को तभी मिलेगा जब वो इसका रिचार्ज 14 अगस्त से 13 सितंबर के बीच कराते हैं। लॉन्ग वैलिडिटी के मामले में ये देश का सबसे सस्ता प्लान हो गया है। यानी अब इसके आगे जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां भी पीछे छूट गई हैं।

सिंगल रिचार्ज पर सवा साल की वैलिडिटी

BSNL के इस प्लान में ग्राहको को सवा साल (1 साल 3 महीने) की वैलिडिटी मिलेगी। यानी सिंगल रिचार्ज के बाद सवा साल तक दूसरे रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी। 1699 रुपए वाले प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS मिलेंगे। साथ ही, रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। यानी 455 दिन के दौरान कुल 910GB डेटा मिलेगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80kbps हो जाएगी। बीएसएनएल ने नए सिम की फीस भी 50 रुपए कर दी है, जो पहले 100 रुपए होती थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER