राजस्थान / बरातियों से भरी बस टकराई बिजली के खंभे से, 15 घायल 5 की है हालत गंभीर

Dainik Bhaskar : Dec 11, 2019, 03:38 PM
सीकर. जिले के अजीतगढ़ कस्बा थाना इलाके से रवाना हुई बरातियों से भरी बस पाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण बस सवार करीब 15 लोग घायल हो गए। जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हे ब्यावर अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।  अजीतगढ़ कस्बे के सांवलपुरा तंवरान गांव के मोहनलाल शर्मा के बेटे की शादी में बाराती मंगलवार रात करीबन साढ़े 10 बजे अंबाजी(गुजरात) के लिए रवाना हुए थे। बस में 53 बाराती सवार थे। बुधवार को बस पाली जिले के पिपल्या गांव पहुंची। जहां बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा कर खाई में पलट गई। अलसुबह बस पलटने से काफी लोग नींद में थे। जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए। जिनको नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।  

थोड़ी देर पहले ही कटी थी बिजली, नही हो सकता था बड़ा हादसा

बस अनियंत्रित होकर जिस बिजली के पोल से टकराई उसकी कुछ देर पहले ही बिजली कटी थी। अगर बिजली आपूर्ति चालू रहती तो करंट फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि बिजली सप्लाई बंद थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER