जयपुर / जयपुर से जैसलमेर घूमने जा रहे स्कूली बच्चों की बस पोकरण के समीप पलटी, 18 घायल

Dainik Bhaskar : Oct 05, 2019, 02:56 PM
जोधपुर | जैसलमेर घूमने के लिए आ रहे जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों की एक बस शनिवार तड़के पोकरण के समीप पलटी खा गई। इस हादसे में 18 बच्चे व दो शिक्षक घायल हो गए। सभी घायलों को पोकरण के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक शिक्षक जोधपुर रैफर किया गया है। सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

जयपुर की सेंट जेवियर स्कूल के 140 बच्चे तीन बसों में सवार होकर जैसलमेर घूमने के लिए जा रहे थे। आज सुबह पोकरण के समीप स्थित टोल नाका क्षेत्र में एक मोड़ पर चालक को झपकी आ गई और वह बस से नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार के साथ चल रही बस सड़क से नीचे उतर कर रेतीले क्षेत्र में जाकर पलट गई। सुबह का समय होने के कारण बस में सवार अधिकांश बच्चे व शिक्षक नींद में ही थे। यकायक बस पलटने के कारण उन्हें संभलने तक का अवसर नहीं मिला। बस पलटते ही कोहराम मच गया और इसमें फंसे बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां से निकल रहे अन्य वाहन चालकों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू कराया। इस हादसे में करीब 18 बच्चों को चोट आई है। सभी घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक शिक्षक के अधिक चोट लगने के कारण उसे जोधपुर रैफर किया गया है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER