IND vs SA / विराट कोहली की पारी से गदगद हुए बैटिंग कोच विक्रम राठौर, जमकर की तारीफ

Zoom News : Jan 12, 2022, 07:28 AM
IND vs SA | टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केप टाउन टेस्ट मैच के पहले दिन 79 रनों की पारी केली। टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कप्तान विराट की पारी की जमकर तारीफ की। राठौर ने साथ ही बताया कि इस पारी के दौरान विराट को किस बात का फायदा मिला। विराट ने 201 गेंद खेलकर ये रन बनाए और टीम इंडिया की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद राठौर ने कहा कि विराट कोहली को ऑफ साइड खेल में और अधिक अनुशासित होने का फायदा मिला, जबकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन के प्रदर्शन को काफी खराब करार दिया।

कोहली ने 79 रन की सयंमित अर्धशतकीय पारी खेली। पर भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन पर सिमट गई। राठौर ने मैच पहले दिन के खेल के बाद कहा, 'कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उसमें कोई भी चिंता नहीं थी, मेरा मतलब है कि वह हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, बल्लेबाजी कोच के तौर पर मैंने यही सोचा, मैं कभी भी इस बारे में चिंतित नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा, वह नेट पर अच्छा कर रहा था, वह मैच में भी अच्छा दिख रहा था, वह अच्छी शुरुआत हासिल कर रहा था।'

उन्होंने कहा, 'यह एक अच्छा मौका रहा, वह काफी अधिक अनुशासित था, मैं इससे सहमत हूं कि वह काफी अच्छा कर रहा था जिसमें कुछ भाग्य का भी साथ रहा, वह इसे बड़ी पारी में बदल सकता था, लेकिन वह जिस तरह से खेला, मैं उससे खुश था।' वह हालांकि पूरी टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, 'ये चुनौतीपूर्ण हालात हैं, जहां रन बनाना आसान नहीं है। लेकिन आप सही हो, हम काफी खराब खेले। हम 50-60 और रन जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER