जयपुर / बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में कार रैली से हुई दुर्घटना, कलक्टर और एसपी को किया APO

Zoom News : Sep 22, 2019, 08:28 PM
जयपुर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को कार रेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है।  प्रकरण में जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को एपीओ कर दिया गया है तथा संभागीय आयुक्त को इस मामले की विस्तृत जांच कर 7 दिन में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। 

शनिवार को बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप के दौरान स्पीड से दौड़ रही कार की टक्कर से हुए दुखांतिका में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रैली के लिए न तो अनुमति दी गई थी और ना ही रैली के आयोजन के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई थी । इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शिवराज मीणा को एपीओ कर दिया गया है ।

राजस्थान के इतिहास में कलेक्टर व sp को एक साथ APO करने का यह पहला अवसर होगा।

मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाकर यह संदेश दिया है कि लापरवाही को किसी भी स्तर पर अब सरकार बर्दाश्त नही करेगी ।

अफसरों को अब पूरी तरह जागरूक रहकर अपने अधीनस्थों की लापरवाही पर तत्काल एक्शन लेना होगा तभी सुशासन की छवि सरकार की बनेगी व जनता की सुनवाई होगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER