अहमदाबाद / गुजरात में नदी के ऊपर पुल टूटने से नीचे गिरीं कारें, कई लोग घायल

Zee News : Oct 07, 2019, 06:24 PM
जूनागढ़: गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ (Junagadh) जिले में एक पुल के ढह जाने से रास्ते से गुजर रहे चार कारें नदी में गिरने से बाल-बाल बच गईं. हादसे में कई लोग घायल हो गए और वाहन भी बुुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. राहगीरों की मदद से मुसीबत में फंसे लोगों को बचाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

रविवार को मलंका गांव के पास जूनागढ़ को मुंद्रा से जोड़ने वाला एक पुल बीच में से टूट गया और वहां से गुजर रहे वाहन नदी में पूरी तरह न गिरते हुए नदी में लटकने लगे. यह देख राहगीर मदद के लिए आगे आए और उन्होंने कार सवारों को नदी में डूबने से बचाया.

हादसे में कई लोग चोटिल भी हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

दरअसल, इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश हादसे की वजह बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो बारिश के पारी की वजह से पुल के दोनों ओर मिट्टी का कटाव होता चला गया और जमीन का खिसकने से पुल धराशायी हो गया.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER