नई दिल्ली / सीबीएसई ने एससी-एसटी छात्रों की परीक्षा फीस 24 गुना व सामान्य की दोगुना की

Zoom News : Aug 12, 2019, 12:31 PM
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों की परीक्षा फीस में बढ़ोतरी की है। बोर्ड ने एससी-एसटी छात्रों की परीक्षा फीस में करीब 24 गुना इजाफा किया है। पहले इन छात्रों को 50 रुपए फीस देनी होती थी, लेकिन अब इन्हें 1200 रु. देने होंगे। जनरल कैटेगरी 1500 रु. फीस देनी होगी, यह पहले के मुकाबले दोगुनी है।

बोर्ड ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। हालांकि, स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू पहले ही शुरू कर दी थी। जिन छात्रों से पुरानी फीस व्यवस्था के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था, उनसे नई फीस व्यवस्था के तहत रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी।

पूरी तरह से दृष्टिहीन छात्रों के लिए फीस माफ

बदले हुए नियमों के मुताबिक, 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा फीस समान होगी। 12वीं परीक्षा में अतिरिक्त विषयों के साथ परीक्षा देने जा रहे एससी-एसटी छात्रों को पहले कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं देनी होती थी। लेकिन, अब उन्हेें 300 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह जनरल कैटेगरी के छात्रों को पहले अतिरिक्त विषयों के लिए 150 रु. देने होते थे। अब उन्हें 300 रु. अतिरिक्त फीस देनी होगी। पूरी तरह से दृष्टिहीन छात्रों को किसी तरह की परीक्षा फीस नहीं देनी होगी।

बोर्ड ने बताया कि जिन छात्रों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है, अगर वे अंतिम तारीख के पहले बकाया राशि नहीं जमा करा पाए तो उन्हें 2019-20 की परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

विदेशों में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए दोगुनी फीस

माइग्रेशन फीस को 350 रु कर दिया गया है। यह पहले 150 रु. थी। विदेशों में सीबीएसई की परीक्षा देने वाले छात्रों को 5 विषयों के लिए अब 10,000 रु. परीक्षा फीस देनी होगी, पहले यह 5 हजार रु. थी। ऐसे 12वीं के छात्रों को अतिरिक्त विषयों के लिए 2000 रु. का भुगतान करना होगा, पहले इसके लिए 1000 रु. देने होते थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER