देश / कोरोना के इलाज के लिए केंद्र सरकार ने बनाई लिस्ट, 55 जरूरी दवाओं को किया इसमें शामिल

देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने 55 जरूरी दवाओं की लिस्ट बनाई है। इन दवाओं का उपयोग संक्रमित लोगों के इलाज के लिए किया जाएगा। ये ऐसी दवाएं हैं जिनकी सबसे ज्यादा जरूरत इंटेंसिव केयर यूनिट्स (ICU) में पड़ती है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ये अनुमान लगा रही है कि अगले तीन महीनों में इनकी जरुरत पड़ेगी।

News18 : Apr 24, 2020, 10:08 AM
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने 55 जरूरी दवाओं की लिस्ट बनाई है। इन दवाओं का उपयोग संक्रमित लोगों के इलाज के लिए किया जाएगा। ये ऐसी दवाएं हैं जिनकी सबसे ज्यादा जरूरत इंटेंसिव केयर यूनिट्स (ICU) में पड़ती है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ये अनुमान लगा रही है कि अगले तीन महीनों में इनकी जरुरत पड़ेगी।

परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की टेक्निकल यूनिट के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) ने इसकी समीक्षा करते हुए इन दवाओं की लिस्ट तैयार की है। यह लिस्ट ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को दी गई है ताकि आने वाले समय में इनकी आपूर्ति सुनिश्चित कर सके।

ये दवाएं भी हैं शामिल

एंटीबायोटिक्स (Antibiotics), दर्दनाशक दवाएं (Analgesics), वैसोप्रेसर्स (Vasopressors), सीडेटिव्स, एंटी-एपिलेप्टिक और IV फ्लुइड्स के साथ अस्थमा में दी जाने वाली दवाएं, नेबुलाइजर में दी जाने वाली दवाएं, मिर्गी की दवाएं शामिल हैं। DCGI ने इस तरह की सभी दवाओं की राज्य में क्या स्थिति है यह जानने के लिए राज्यों के ड्रग कंट्रोलर से संपर्क किया है। अगर जरूरी दवाओं की बात करें तो उसमें Paracetamol, Ibuprofen, Azithromycin, Ofloxacin जैसी दवाएं शामिल हैं।


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 24 अप्रैल यानी शुक्रवार सुबह 8 बजे तक देश में 17,610 एक्टिव केस हैं, 4748 लोग ठीक हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या 718 हो गई है औऱ 1 मरीज विदेश जा चुका है।

सबसे ज्यादा प्रभावित जिला

अगर जिलास्तर पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर है। यहां दो और मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 55 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बृहस्पतिवार देर रात को बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 80 वर्षीय और 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। ये दोनों मरीज एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।