Coronavirus India / क्यों आ रहे अधिक केस? अब इन 6 राज्यों में केंद्र सरकार की टीमें करेंगी कोरोना कंट्रोल

Zoom News : Jul 02, 2021, 02:02 PM
Coronavirus India | भारत में भले ही कोरोना वायरस की रफ्तार कम हुई है, मगर कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां अब भी टेंशन बरकरार है। अधिक कोरोना केस रिपोर्ट करने वाले राज्यों में  संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने कोरोना नियंत्रण और रोकथाम के उपायों के लिए उन 6 राज्यों में टीमें भेजी हैं,, जहां डेली केस अब भी चिंता का सबब बने हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कोरोना के अधिक मामले रिपोर्ट करने वाले राज्यों- केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में अपनी टीमें भेजी हैं। बता दें कि इन राज्यों में अभी भी कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता की बात है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 311 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,168 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि चार और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 176 हो गई। इनमें से दो लोग नामसाई, एक चांगलांग और एक कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र से था। नए 311 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक में सर्वाधिक 80, अपर सुबनसिरी में 30, वेस्ट कामेंग में 27, अंजॉ तथा चांगलांग में 20-20, लोअर दिबांग वैली में 19, पापुमपरे में 15, ईस्ट सियांग में 14 और लोहित में 13 मामले सामने आए। लेपरादा, लोअर सुबनसिरी, तिरप, लोंगडिंग, कामले, वेस्ट सियांग, पक्के केसांग, सियांग, ईस्ट कामेंग, क्रा दादी जिलों में भी संक्रमण के नए मामले सामने आए।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97 प्रतिशत के पार चली गई है। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 853 और लोगों की मौत के बाद, इस वैश्विक महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,00,312 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 5,09,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.67 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.01 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 13,620 की कमी आई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.48 प्रतिशत है। यह पिछले 25 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम ही है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.57 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 50वें दिन भी संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। अभी तक कुल 2,95,48,302 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 853 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 252 लोग, केरल के 124 लोग, तमिलनाडु के 102 लोग और कर्नाटक के 94 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक संक्रमण से कुल 4,00,312 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 1,22,197 लोग, कर्नाटक के 35,134 लोग, तमिलनाडु के 32,721 लोग, दिल्ली के 24,981 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,601 लोग, पश्चिम बंगाल के 17,735 लोग और पंजाब के 16,072 लोग थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER