Gold Price Today / सोने-चांदी के दामों में हुआ बदलाव, जानिए बाजारों में क्या हुई कीमत

Zoom News : Oct 02, 2020, 03:59 PM
Gold Price Today:  सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिला। एक अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त के साथ 50501 रुपये पर खुला और 29 रुपये सस्ता होकर 50413 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में आज 710 रुपये  प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। चांदी का हाजिर भाव  559264 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी, चांदी 915 रुपये टूटी

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के अनुरूप स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 37 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 51,389 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, रुपये की मजबूती के कारण सर्राफे की तेजी पर कुछ अंकुश लगा रहा। पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 51,352 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। चांदी का भाव 915 रुपये की गिरावट के साथ 61,423 रुपये प्रति किग्रा रह गया जो बुधवार को 62,338 रुपये प्रति किलोग्राम था। घरेलू शेयर बाजार की तेजी और अमेरिकी डॉलर के कमजोर रहने से रुपया बृहस्पतिवार को 63 पैसे की तेजी के साथ 73.13 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,895 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 23.60 डालर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता और डॉलर के उतार चढ़ाव के कारण बृहस्पतिवार को सोने में तेजी रही।

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना गुरुवार को 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 48 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,229 लॉट के लिये कारोबार हुआ। हालांकि, न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 प्रतिशत बढ़कर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत बृहस्पतिवार को 334 रुपये की तेजी के साथ 60,253 रुपये किलो हो गयी।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 334 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,253 रुपये किलो हो गयी। इसमें 15,958 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी का कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.79 प्रतिशत का लाभ दर्शाती 23.68 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी। 

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सोने में संभलकर करें निवेश

सोने के दाम में हाल के दिनों में तेज उतार-चढ़ाव आया है। 24 कैरेट सोने का दाम 56 हजार रुपये से टूटक 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। एजेंट ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंगी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने की कीमत मांग, डॉलर की कीमत और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक-आर्थिक घटनाक्रम से तय होती है। मौजूदा समय में कोरोना एक बड़ी वजह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि टीका तैयार हो जाता है तो सोने के दाम में तेज गिरावट आने की आशंका है। जबकि इसमें देरी पर इसके दाम बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशकों को बेहतर सावधानी के साथ निवेश करने की जरूरत है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER