IND vs AUS / चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के बॉलर के सामने बनाई चट्टान, हो रही है जबरदस्त तारीफ

Zoom News : Jan 19, 2021, 11:37 AM
AUS Vs IND: ब्रिसबेन टेस्ट मैच की चौथी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने चट्टान की तरह खड़े हो गए हैं। एक बार पुजारा ने कंगारू गेंदबाजों को पानी पिला दिया है। बल्लेबाजी के दौरान पुजारा ने अपने शरीर पर चोट खाते हुए जुझारू पारी खेलते हुए दिखाई दिए हैं। उनकी बल्लेबाजी और जज्बे को देखकर क्रिकेट फैन्स हैरान हैं और सोशल मीडिया पर मीम्स (memes and jokes) शेयर कर उनके ढृढता की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पुजारा को लेकर कई मीम्स शेयर किए गए हैं जो काफी दिलचस्प हैं। गेंदबाजों के दौरान पुजारा के सिर में, हाथ में और कमर पर चोट लगी लेकिन किसी योद्धा की तरह उन्होंने क्रीज न छोड़कर इन सभी मुश्किलों का सामना करते हुए डटे रहे। इतना ही नहीं जोश हेजलवुड की एक गेंद उनके हाथ पर भी लगी जिसके बाद उन्होंने अपना बल्ला फेंक दिया और जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी करना नहीं छोड़ा और फीजियो से मदद लेने के बाद दोबारा क्रीज पर जाकर बल्लेबाजी करने लगे। 

पुजारा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद का सामना करने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में कोहली और लक्ष्मण से आगे निकल गए हैं। कोहली (VIrat Kohli) ने अबतक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में कुल 2544 गेंद का सामना किया है। वहीं अब पुजारा ने 2577 गेंद का सामना अबतक किया है। इसके अलावा राहुल द्रविड़ के नाम ऑस्ट्रेलिया में 2946 गेंद का सामना करने का रिकॉर्ड है तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 3067 गेंद का सामना करने का रिकॉर्ड है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER