AajTak : Apr 02, 2020, 08:22 AM
जहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं अभी भी चीन के लोग कई जगहों पर वन्यजीवों को खा रहे हैं। ऐसी खबर सामने आ रही है कि चीन के ग्वांगडोंग शहर में अब सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला किया है। अब वन्यजीवों को खाने पर 20 गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ेगा।ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कथित रूप से सरकार ने अब एक नया नियम लागू करने का फैसला किया है कि अगर चीन के लोग जगंली जानवरों को खाना बंद नहीं करेंगे तो उनके ऊपर वन्यजीवों के उस पशु के मूल्य का 20 गुना तक जुर्माना लगाया जाएगा।बता दें हाल ही में वन्यजीवों के खाने से जुड़े खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शीर्ष अधिकारियों को फटकार लगाई थी। उनका कहना था कि इस मामले में हम औऱ उदासीनता नहीं दिखा सकते हैं। वहीं 24 फरवरी को नेशनल पीपल्स ऑफ काग्रेंस से वन्य जीवों के अवैध व्यापार को खत्म करने के लिए नए आदेश जारी किया था। उस वक्त लोगों को शक था कि बाजार में बिकने वाला चमगादड़ कोरोना वायरस का जिम्मेदार है। वहीं कुछ दिनों बाद रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि इंसानों और चमगादड़ के बीच संक्रमण फैलाने में सांप, कछुआ या कोई पैंगोलिन भी हो सकता है।ऐसें में कई शोधकर्ताओ का अनुमान था कि हो सकता है बाजार में लाए गए चमगादड़ से संक्रमण बाकी जानवरों में फैला होगा जिसके बाद लोगों के जानवरों को खाने के बाद लोगों में ये वायरस पहुंचा हो। हालांकि कोरोना वायरस चमगादड़ के जरिए इंसानों में पहुंचा इस बात पर कई सवाल खड़े किए गए।