China / जब बिना भूकंप चीन में हिलने लगी 980 फीट ऊंची इमारत, देखिए कैसे जान बचाने को मची भगदड़

Zoom News : May 18, 2021, 09:09 PM
China | चीन के शेनझेन में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यहां एक गगनचुंबी इमारत हिलने लगी। चीन की सबसे ऊंची इमारतों में से एक एसईजी प्लाजा में कंपन के बाद इसे जल्दी से खाली कराया गया। यहां शॉपिंग के लिए पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने को चीखते हुए यहां-वहां भागने लगे। 

करीब 300 मीटर (980 फीट) ऊंची इमारत दोपहर 1 बजे अचानक बेवजह हिलने लगी। इमारत में मौजूद लोगों को जल्दी बाहर निकलने को कहा गया। इमरात के आसपास घूम रहे लोगों ने बील्डिंग को हिलते देखा तो वे भी भागने लगे। बाद में करीब 2:40 बजे इमारत को सील कर दिया गया है। 

वर्ष 2000 में बने इस टावर में इलेक्ट्रॉनिक्स का बड़ा बाजार है तो कई दफ्तर है। शेनझेन चीन में सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में से एक है। इमर्जेंसी मैनेजमेंट के अधिकारी जांच में जुटे हैं कि इमारत के हिलने की वजह क्या है। भूकंप पर नजर रखने वाली कई संस्थाओं से मिले डेटा से पाया गया है कि आज यहां धरती में किसी तरह की कंपन नहीं हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER