दुनिया / चीन की लापरवाही, हजारों लोगों को लगा रहा है वो वैक्सीन जो अभी तक प्रमाणित भी नही

Zoom News : Sep 28, 2020, 09:24 AM
न्यूयॉर्क:  दुनिया में कोरोना माहामारी को लेकर कोहराम मचा हुआ है ओर इसकी वैक्सिन को लेकर सभी देशो में होड़ मची हुई है ओर इसी बीच चीन का क्रूरता वाला चेहरा फिर सामने आया है, चीन में हजारो लोगो पर ऐसी कोरोना वैक्सीन के टीके लगा रहा हैं जो अभी तक प्रंमाणित भी नही हुई। अब तक जिसै सुरक्षित घोषित नहीं किया गया है। यानी कम्युनिस्ट सरकार जानबूझकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। 


इन्को लगा रहा है टीके

सरकारी कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारियों, श्रमिकों, वैक्सीन कंपनी के कर्मियों, शिक्षक, सुपरमार्केट स्टाफ और जोखिम भरे क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को टीके लगाये जा रहे हैं। 

Reaction का खतरा

इंटरनेशनल वैक्सीन इंस्टीट्यूट के प्रमुख जेरोम किम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अप्रमाणित टीकों के हानिकारक दुष्प्रभाव हो सकते हैं। लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और यह भी नहीं कहा जा सकता कि इससे कोरोना ठीक होगा। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER