देश / सोनिया-प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ UP में CAA पर भड़काऊ भाषण देने पर शिकायत दर्ज

News18 : Dec 24, 2019, 03:06 PM
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Vadra) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इन तीनों पर संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। CJM कोर्ट ने शिकायत स्वीकार कर ली है और सुनवाई के लिए 24 जनवरी 2020 की तारीख मुकर्रर की है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में प्रदीप गुप्ता नाम के वकील ने सोनिया-प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में इन तीनों के अलावा जाने-माने जर्नलिस्ट रवीश कुमार का नाम भी शामिल है। प्रदीप गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, ओवैसी और रवीश कुमार ने नागरिकता कानून (CAA) को लेकर लोगों के बीच भड़काऊ बातें फैलाई और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER