देश / चीनी सैनिकों की उकसाऊ हरकतों पर कांग्रेस ने PM नरेंद्र मोदी से पूछा - आपकी 'लाल आंख' कब दिखेंगी?

NDTV : Aug 31, 2020, 01:36 PM
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। केंद्र सरकार (Centre Govt) ने बताया है कि चीनी सेना (PLA) ने एक बार फिर यहां पर उकसाने की गतिविधि करते हुए यथास्थिति में बदलाव करने की कोशिश की है, उसकी इस कोशिश को भारतीय सेना (Indian Army) ने नाकाम कर दिया है। जिसके बाद कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार को घेरते हुए सवाल किया, 'आपकी लाल आंख कब दिखेंगी?'

कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, 'देश की सरज़मीं पर क़ब्ज़े का नया दुस्साहस! रोज़ नई चीनी घुसपैठ........पांगोंग सो लेक इलाक़ा, गोगरा व गलवान वैली, डेपसंग प्लैनस, लिपुलेख, डोका लॉ व नाकु लॉ पास। फ़ौज तो भारत माँ की रक्षा में निडर खड़ी हैं, पर मोदी जी की “लाल आँख” कब दिखेंगी?'

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया, 'बीजेपी अन्य मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर डिफेंड करने के लिए ओवर एक्टिव मोड में आ जाती है लेकिन चीन के मुद्दे पर स्लीप मोड में। इन मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी- किस कारण से चीन में घुसपैठ हुई? यथास्थिति कब बहाल होगी? बेदखल करने के लिए क्या कदम उठाए गए? चीन का नाम लेने से क्यों डरती है सरकार?'

बता दें कि पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग में भारत-चीन के सैनिकों का फिर से आमना-सामना हुआ है। यह स्थिति 29-30 अगस्त की रात पैदा हुई। भारतीय सेना ने चीन की सैनिकों की घुसपैठ का माकूल जवाब दिया। यह स्थिति ऐसे समय सामने आई है, जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव को कम करने के लिए बातचीत का दौर जारी है, सैन्य स्तर से लेकर कूटनीतिक स्तर पर। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को उकसाया। भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। पैंगोंग झील के पास झड़प के बाद चुशूल में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के ब्रिगेडियर लेवल पर सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक जारी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER