Hathras Gangrape / राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकने के विरोध में बोले सचिन पायलट- अशोभनीय है निंदनीय है...

Zoom News : Oct 02, 2020, 03:09 PM
Hathras Gangrape: हाथरस की घटना पर सचिन पायलट ने कहा कि पहली बार देखा कि पुलिस, प्रशासन और सरकार ने उत्तर प्रदेश में जानबूझकर सबूत निपटाने की कोशिश की और वहां के ज़िला कलेक्टर ने उनके परिजनों को धमकाने की कोशिश की। मुख्यमंत्री और पूरे प्रशासन ने विपक्ष की आवाज को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ कल जो बर्ताव किया गया वह अशोभनीय है निंदनीय है। संस्कार, मानवता संविधान व कानून सबकी धज्जियां उड़ाई गयीं।'

पायलट ने कहा,' पूरे देश में आज आक्रोश इस बात को लेकर है कि इस घिनौने जुर्म को करने वालों को बचाने का प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है।' उन्होंने कहा, ' क्रूरता से सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। रात के ढाई बजे पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया घरवालों को दूर रखा गया।'

रेप करने वालों को मिले मौत की सजा- सचिन

कांग्रेस नेता ने कहा,'बलात्कार जैसे घिनौने कर्म करने वाले चाहे देश के किसी कोने में हों उन्हें मौत की सजा मिलनी चाहिए। लेकिन पहली बार देखा कि पुलिस प्रशासन व सरकार ने जानबूझकर सबूत मिटाने की कोशिश की और वहां के जिला कलेक्टर ने पीड़िता के परिजनों को धमकाने की कोशिश की।'

राज्य की कांग्रेस सरकार के चुनावी वादों पर पायलट ने कहा,' चुनाव में जो वादे किए थे उन पर अच्छी प्रगति हुई है। मुझे लगता है कि सरकार ने चुनावों व कोरोना के बीच सीमित संसाधनों से जितना हो सकता था, किया।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER