हरियाणा / कांग्रेस-बीएसपी के बीच हो सकता है गठबंधन, हुड्डा-शैलजा ने की मायावती से मुलाकात

Zee News : Sep 09, 2019, 08:19 AM
नई दिल्लीः हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीएसपी में गठबंधन की खबर है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस और बीएसपी के गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हो गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि रविवार देर रात भूपिंदर हुड्डा और कुमारी सैलजा ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की मुलाकात की. ऐसी खबर है कि यह बातचीत देर रात करीब आधे घंटे चली. बता दें कि शुक्रवार (6 सितंबर) को जननायक जनता पार्टी से बीएसपी ने गठबंधन तोड़ दिया था. 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने है.

बता दें कि करीब एक माह पहले बहुजन समाज पार्टी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी ने गठबंधन किया था लेकिन यह गठबंधन चुनाव से पहले ही टूट गया है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी. 

मायावती के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने बीएसपी को 40 सीटें पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन पार्टी ने इनकर कर दिया. चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी अब 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. चौटाला ने अपने एक ट्वीट में कहा, "न तो हम झुकेंगे, न ही रुकेंगे. हम अपने बलबूते लड़ेंगे." 

इससे पहले, शुक्रवार को मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा था, "बीएसपी एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसके हिसाब से हरियाणा में होने वाले विधानसभा आम चुनाव में श्री दुष्यन्त चैटाला की पार्टी से जो समझौता किया था वह सीटों की संख्या व उसके आपसी बंटवारे के मामले में उनके अनुचित रवैये के कारण इसे बीएसपी हरियाणा यूनिट के सुझाव पर आज समाप्त कर दिया गया है." 

उन्होंने आगे कहा, "ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान ने यह फैसला किया है कि हरियाणा प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में अब बीएसपी अकेले ही अपनी पूरी तैयारी के साथ यहां सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी." 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER