COVID-19 Update / ब्राजील में तबाही के स्तर पर कोरोना, 17 लाख के पार पहुंचे मामले

Live Hindustan : Jul 09, 2020, 12:35 PM
ब्राजील में कोरोना वायरस के 44571 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1713160 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से 1223 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 67964 पहुंच गयी है। मंत्रालय के अनुसार अब तक 1020901 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। 

ब्राजील अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था। 

इधर भारत में बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 482 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इसमें 2,64,944 सक्रिय मामले हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक 4,56,831 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस के 5,134 नए मामले सामने आए। इसके साथ, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 217,121 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 118,558 ठीक हो गए हैं और 9,250 की मौत हो गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER