Coronavirus Live Update / कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटों में 8380 नए केस, 193 मरीज़ों की मौत

News18 : May 31, 2020, 10:34 AM
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मरीजों ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।  स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8380 नए केस मिले और 193 मरीजों की जान गई। नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 82 हजार 142 हो गई है। शुक्रवार को कोरोना के 7,964 नए केस मिले थे जबकि 265 मरीजों की जान गई थी।

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 89995 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 5164 मरीजों की मौत हो गई है और 86983 लोग ठीक हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। महाराष्ट्र में एक दिन में 2,940 नए मामले सामने आए हैं जबकि 99 लोगों की मौत हुई है। नए मरीज आने के बाद राज्य में कोरोना संक्र​मित मरीजों की संख्या 65,168 तक पहुंच गई है।

देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 5164  मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 2,197 है, इसके बाद गुजरात में 1007, मध्य प्रदेश में 343, दिल्ली में 416, पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 193, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 मामले आए हैं। कर्नाटक में अब तक 48 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 44, जम्मू कश्मीर में 28 मौत हो चुकी है।

असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,185 हुई

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,185 तक पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 1,057 एक्टिव केस हैं। सरमा ने ट्वीट में कहा, सावधान। कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए हैं।' इससे पहले दिन में उन्होंने 43 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने की बात कही थी। राज्य में संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और तीन राज्य से बाहर जा चुके हैं।

गुजरात में मौत का आंकड़ा 1000 पार

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है और संक्रमण के 412 नये मामले सामने आये है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों का आंकड़ा भी 16000 के पार चला गया है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस महामारी से 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,007 पहुंच गई है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 412 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,356 हो गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER