COVID-19 India / मौत के आंकड़ों ने तोड़े रिकॉर्ड, पीक पर भी नहीं था ऐसा हाल

Zoom News : May 18, 2021, 10:52 AM
COVID-19 India | भारत में लगातार कम हो रहे कोरोना के नए मामले तो राहत देने वाले हैं, लेकिन मौत की बढ़ती संख्या चिंता करने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो कोरोना जब भारत में पीक पर था यानी रोज चार लाख के नए मामले सामने आ रहे थे, उसकी तुलना में आज के मौत का आंकड़े परेशान करने वाले हैं। भारत में 6 मई को सबसे ज्यादा नए केस सामने आए थे। उस दिन 3920 मरीजों की कोरोना के कारण जान चली गई थी। वहीं, आज जब 2.62 लाख नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है तो मौतों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। covid19india.org द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4334 मरीजों की मौत हो गई।

www.covid19india.org द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 2,62,891 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 2,52,27,970 हो गए हैं। राहत की बात यह भी है कि देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 4,22,257 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ अब तक 2,15,90,003 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

डरा रहे मौत के आंकड़े

भारत में भले ही रोजोना सामने आने वाले कोरोना के मामले घट रहे हैं, लेकिन मौत की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली है। भारत में 6 मई को कोरोना पीक पर था। उस दिन 4.14 लाख नए मामले सामने आए थे 3,920 मरीजों की जान गई थी। आज नए मामले घटकर 2.62 लाख पर आ गए हैं, लेकिन मौत की संख्या ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। देश में आज 4334 मरीजों की जान गई है।

>> 6 मई- 414,433 नए मामले और 3,920 मरीजों की मौत

>> 7 मई- 401,326 नए मामले और 4,194 मरीजों की मौत

>> 8 मई- 409,300 नए मामले और 4,133 मरीजों की मौत

>> 9 मई- 366,499 नए मामले और 3,748 मरीजों की मौत

>> 10 मई- 329,517 नए मामले और 3,879 मरीजों की मौत

>> 11 मई- 348,499 नए मामले और 4,200 मरीजों की मौत

>> 12 मई- 362,406 नए मामले और 4,126 मरीजों की मौत

>> 13 मई- 343,288 नए मामले और 3,999 मरीजों की मौत

>> 14 मई- 326,123 नए मामले और 3,879 मरीजों की मौत 

>> 15 मई- 310,822 नए मामले और 4,090 मरीजों की मौत

>> 16 मई- 281,860 नए मामले और 4,092 मरीजों की मौत

>> 17 मई- 263,045 नए मामले और 4,340 मरीजों की मौत

दिल्ली में घटी कोरोना टेस्टिंग

दिल्ली में कोरोना सैंपल की जांच के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है। मई महीने की 1 से लेकर 16 तारीख के बीच में दस लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हुई है। जबकि अप्रैल में 1 से लेकर 16 तारीख के बीच 13 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई थी। यानी अप्रैल माह की तुलना में मई में तीन लाख से ज्यादा की कमी कोरोना जांच में आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार 1 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना जांच का कुल स्तर 14653735 था। जो 16 अप्रैल तक बढ़कर 16043160 हो गया। इस अवधि में 1389425 कोरोना सैंपल की जांच की गई। वहीं, मई की एक तारीख को कोरोना के कुल सैंपल की जांच का आंकड़ा 17231565 था। जो 16 मई को 18288726 तक पहुंच गया। दोनों महीनों की इस अवधि में कुल 332264 का अंतर रहा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER