Gold Price Today / कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, सोने में 2000 रुपये का उछाल, क्या बनेगा नया रिकार्ड?

Zoom News : Apr 13, 2021, 07:18 AM
Delhi: कोरोना के बढ़ते मामलों से शेयर बाजार में भारी दबाव में दिख रहा है। निवेशकों को पिछले मार्च की गिरावट याद आने लगी है। इस बीच सोने में चमक तेजी से लौटने लगी है। पिछले करीब 10 दिनों में सोने की कीमतों में तेज उछाल दर्ज की गई है। सोमवार को सेंसेक्स में भारी 1700 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

दरअसल अप्रैल में अब तक सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है। रेट अब भी 46,000 के ऊपर बने हुए हैं। पिछले हफ्ते सोना 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ है। अप्रैल महीने के पहले दिन ही सोना 881 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ था। इस उछाल के बाद सोना 44500 से ऊपर पहुंच गया था। इसी तरह से एक अप्रैल को चांदी की कीमतों 1,071 रुपये बढ़कर 63,256 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

इससे पहले जनवरी से मार्च-2021 के बीच MCX पर सोने ने 11 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया था। जबकि COMEX पर सोने ने 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया। वहीं 1 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो MCX पर सोने ने 3 फीसदी की पॉजिटिव रिटर्न दिया है, जबकि COMEX पर 5 फीसदी का रिटर्न दिया है।

वहीं जनवरी-मार्च के बीच चांदी ने MCX पर 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया था। जबकि COMEX पर चांदी ने 8 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया था। वहीं एक साल के ग्राफ पर नजर डालें तो एमसीएक्स पर चांदी ने 60 फीसदी की पॉजिटिव रिटर्न दिया है, जबकि COMEX पर 66 फीसदी का रिटर्न दिया है।

गौरतलब है कि शेयर बाजार ने वित्त वर्ष 2020-21 के शुरुआत में निवेशकों को झटका दिया तो लोग सुरक्षित निवेश के विकल्प को तलाशने लगे। जिससे गोल्ड में जमकर निवेश हुआ। वैसे भी देश में जब-जब आर्थिक संकट का बादल मंडराया है, तब-तब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश बढ़ा है। 

पिछले साल कोरोना संकट के दौरान अगस्त-2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। जहां से सोना करीब 25 फीसदी तक टूट चुका है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने में फिर मजबूती देखने को मिल सकती है।

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस हिसाब से चांदी अपने उच्चतम स्तर से 15000 रुपये से ज्यादा सस्ती है। पिछले एक साल में सोने के मुकाबले चांदी ने निवेशकों को ज्यादा रिटर्न दिया है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER