Rajasthan COVID-19 Update / राजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में आए 12201 मामले, 64 की मौत

Zoom News : Apr 21, 2021, 07:04 AM
जयपुर। मरुधरा में कोरोना मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। एक दिन में एक साथ 12000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं रिकॉर्ड 64 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। प्रदेश के हर हिस्से से रिकॉर्डतोड नए मामले सामने आ रहे हैं।

मंगलवार को प्रदेशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12 हजार 201 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी जयपुर में 1875, अजमेर में 439, अलवर में 650, बांसवाड़ा में 120, बारां में 255, बाड़मेर में 110, भरतपुर में 90, भीलवाड़ा में 475, बीकानेर में 401, बूंदी में 134, चित्तौड़गढ़ में 214, चूरू में 205, दौसा में 244 धौलपुर में 202, डूंगरपुर में 355, गंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 141, जैसलमेर में 65, जालोर में 65, झालावाड़ में 123, झुंझुनू में 138, जोधपुर में 1575, करौली में 100, कोटा में 1382, नागौर में 185, पाली में 340, प्रतापगढ़ में 93, राजसमंद में 251, सवाईमाधोपुर में 106, सीकर में 288, सिरोही में 475, टोंक में 175 और उदयपुर में 932 नए मामले सामने आए हैं।


24 घंटों में 64 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट होने के साथ मौतों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 64 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेशभर में सर्वाधिक 17 लोगों की मौत जोधपुर में हुई है। इसके अलावा कोटा में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। जबकि उदयपुर में 7, अजमेर में 1, अलवर में 2, बीकानेर में 2, भीलवाड़ा में 1, बूंदी में 1, चित्तौड़गढ़ में 2, चूरू में 1, दौसा में 2, डूंगरपुर में 1, जयपुर में 9, झालावाड़-झुंझुनूं में 1-1, नागौर-पाली में 1-1, राजसमंद-सवाईमाधोपुर और सीकर में 1-1 और टोंक में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या देखें तो वह भी 85000 के पार चली गई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 85 हजार 571 हो चुकी है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा में सर्वाधिक एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अब तक प्रदेशभर में 3268 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER