Coronavirus / कोरोना का आंकड़ा 60 लाख के पास पहुंचा, 24 घंटों में 85,362 नए मामले

Zoom News : Sep 26, 2020, 11:08 AM
Coronavirus: देश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है अब तक देश में कुल 59 लाख केस सामने आ चुके है। पहले के मुकाबले अब नए केस की संख्या कम हुई है पर कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे ही चलता रहा तो भारत कोरोना की सबसे जायदा संख्या वाला वाला देश बन सकता है, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 85,362 नए मामले सामने आए हैं।  गुरुवार की बात करें तो देश में 86 हजार 52 मामले सामने आए थे जबकि 1141 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ जरूर रही है लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं अभी कोरोना के 9 लाख 60 हजार 969 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 93 हजार 379 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 48 लाख 49 हजार 584 लोग रिकवर हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले पांच दिनों का डेटा जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि भारत में लगातार पिछले पांच दिनों से कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना वायरस के सामने आए नए केसों की संख्या से अधिक है। 19 सितंबर से 23 सितंबर तक यानी लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामलों से अधिक इससे ठीक हो चुके लोगों की संख्या रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER