कोरोना अलर्ट / राजस्थान में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, फिर आए 66 नए केस, 2328 हुई संख्या, 51 मौतें

राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में मंगलवार को सुबह 9 बजे तक बीते 12 घंटों में फिर 66 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस अवधि में 1 और मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2328 हो गई है और मौतों का आंकड़ा भी 51 तक जा पहुंचा है।

News18 : Apr 28, 2020, 11:06 AM
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में मंगलवार को सुबह 9 बजे तक बीते 12 घंटों में फिर 66 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस अवधि में 1 और मरीज की मौत (Death) हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2328 हो गई है और मौतों का आंकड़ा भी 51 तक जा पहुंचा है। राहत की बात यह है कि पॉजिटिव मरीजों में से 766 मरीजों की रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी है। इनमें से 584 को पूरी तरह से ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

सर्वाधिक 19 केस कोटा में सामने आए

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को 66 नए केस आए हैं। इनमें सर्वाधिक 19 केस कोटा में सामने आए हैं। वहीं जयपुर में 17, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, टोंक में 3, धौलपुर में 2 और सीकर में 1 पॉजिटिव केस पाया गया है। राज्य में कोरोना से अब तक 51 लोगों की मौत हो गई है। 51वीं मौत कोटा में दर्ज की गई है। कोटा में कोरोना के कारण मौत का शिकार हुआ 60 वर्षीय बुजुर्ग लाडपुरा का रहने वाला था। वह 27 अप्रैल को ही कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। उसे डायबिटीज और हार्ट की भी शिकायत थी।

यह है प्रदेश का हाल

एसीएस सिंह के मुताबिक नए मामले जुड़ने के बाद अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 2328 हो गई है। कोरोना प्रदेश के 28 जिलों में अपनी दस्तक दे चुका है। अब जयपुर में 850 और जोधपुर में 449 पॉजिटिव केस हो गए हैं। वहीं कोटा में 184, अजमेर में 135, भरतपुर में 110, टोंक में 126 और नागौर में 116 पॉजिटिव केस हैं। इनके अलावा बांसवाड़ा में 62, बीकानेर में 37, झुन्झुनूं में 42, जैसलमेर में 35, भीलवाड़ा में 35, झालावाड़ में 40, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, अलवर में 7, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में 7, सीकर में 6, उदयपुर में 6, करौली में 3, पाली में 4, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 8 और राजसमंद में 1 पॉजिटिव केस है।

कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर में आई कमी

हालांकि पिछले कुछ समय से राजस्थान में पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर में कमी दर्ज की गई है। यह कमी 14 अप्रैल को बढ़ाए गए लॉकडाउन के बाद दर्ज की गई है। यदि लॉकडाउन 1।0 की वृद्धि दर बनी रहती तो अब तक प्रदेश में 4077 लोग संक्रमित हो जाते। लेकिन राज्य सरकार की संक्रमण को रोकने की प्रभावी नीति के कारण यह कमी आ पाई है।