केरल / Corona दिल को भाया, दुकान का नाम 'कोरोना टेक्सटाइल', दूर से सेल्फी ले रहे लोग

Dainik Bhaskar : Mar 19, 2020, 04:07 PM
कोच्चि | केरल में  कोच्चि से 40 किमी दूर एक गांव में कोरोना टेक्सटाइल नामक दुकान सालों से है, लेकिन पिछले दिनों अचानक यह  ज्यादा चर्चा में आ गई। वजह इसका नाम है। लोग अब इसके सामने दूर से ही सेल्फी ले रहे हैं।

यही नहीं, कई लोग नाम देखकर दुकानदार का चेहरा देखते हैं और मुस्कुराकर आगे बढ़ जाते हैं। दुकान मालिक पारीद के मुताबिक, उन्होंने डिक्शनरी में यह नाम देखा था। उन्होंने नहीं सोचा था एक दिन इस नाम की बीमारी भी आएगी। उन्होंने बताया, ''लोग दुकान के पास आकर सेल्फी लेते हैं। कुछ लोग मुझको देखकर हंसते हुए निकल जाते हैं। मैं देखता हूं कि गाड़ियों से जब लोग निकलते हैं, तो दुकान का नाम देखकर हैरान रह जाते हैं और गाड़ी को रोककर ध्यान से देखने लगते हैं।' उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के फैलने के बाद मैंने भी सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। उन्होंने ग्राहकों के लिए दुकान में हैंड सैनेटाइजर रखा है, जो भी दुकान में प्रवेश करता है, वो उनको हैंड सैनेटाइजर देते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER