Maharashtra / महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 1 दिन में रिकॉर्ड 6364 केस और 198 लोगों की मौत

Zoom News : Jul 03, 2020, 11:48 PM

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 6364 मामले सामने आये हैं, जो एक दिन का सर्वाधिक है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा है कि प्रदेश में महामारी से 198 लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8376 हो गयी है.


आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर सफल इलाज के बाद 3515 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख चार हजार 687 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक दस लाख 49 हजार 277 नमूनों की जांच की गयी है. राज्य में अब भी 79,927 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में 24 घंटे में कोविड-19 के 1,372 नए मामले सामने आए. जिसके बाद मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्‍या संख्या 81,634 पर पहुंची. संक्रमण से 73 और लोगों की मौत के साथ ही इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 4,759 हो गई है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER