COVID-19 Update / राजस्‍थान में हर दिन बढ़ रहा Corona का संक्रमण, 24 घंटे में 16,613 नए मामले

Zoom News : Apr 29, 2021, 06:52 AM
नई दिल्ली। राजस्‍थान में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब 24 घंटे के अंदर 16,613 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं पिछले एक दिन में 120 लोगों की मौत हो गई है। इन आंकड़ाें के साथ अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,63,577 हो गई है। वहीं अब तक 3,926 लोगों ने इस बीमारी के सामने दम तोड़ दिया है। सूबे में कोरोना के एक्टिव केस राज्य में 1,63,372 मामले हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में राहत की खबर ये है कि 8,303 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

वहीं एक दिन पहले राजस्‍थान में 121 लोगों ने इस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया था। वहीं 16089 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे। मौत के आंकड़ाें पर ध्यान दिया जाए तो सबसे ज्यादा जोधपुर में 22, जयपुर में 21 और उदयपुर में 14 लोगों ने दम तोड़ा था। एक दिन पहले मिले संक्रमितों के आंकड़ाें को देखा जाए तो जयपुर 3289, जोधपुर 2924, अलवर 1358, कोटा 701, सीकर 750, अजमेर 630 रोगी मिले थे।

हालांकि राजस्‍थान में भी कोरोना संक्रमितों के मामले मिलने में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कुछ कमी जरूर दिखी। सोमवार को राजस्‍थान में 16,438 नये मामले सामने आये थे। लेकिन बुधवार को एक बार फिर मामले बढ़ कर 16,613 पहुंच गई।

वहीं ऑक्सीजन के मुद्दे पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ। रघु शर्मा ने 2000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का टेंडर निरस्त करने के मामले में साफ किया है कि यह टेंडर रद्द नहीं किया है। वह आज भी कैंडल स्टैंड करता है। उन्होंने कहा कि 2300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आर्डर हमने दिया हुआ है। वह चाइना से आते हैं। चाइना ने इसे लाने वाले एयरक्राफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब वह प्रतिबंध हटा दिया है। राज्य को बहुत जल्दी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल जाएंगे।

वहीं पंजाब को रेमडेसिविर इंजेक्शन देने के मामले में डॉ। रघु शर्मा ने कहा कि पंजाब को देने से राजस्थान में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं आई है। हमने जब पंजाब को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए थे, तब हमारे पास केस बहुत कम थे और पंजाब में केस बहुत ज्यादा आ रहे थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER