COVID-19 Update / दिल्ली में कोरोना पसार रहा है पांव, 24 घंटे में आये इतने केस, संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख पार

Zoom News : Mar 23, 2021, 07:21 AM
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों का आंकड़ा हर रोज तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कुल 888 नए मामले सामने आए। आज पॉजिटिविटी रेट 1।32% रहा। पिछले तीन दिनों के पॉजिटिविटी रेट देखें तो कहना होगा कि दिल्ली में यह लगातार बढ़ा है। रविवार को यह 1।03% दर्ज किया गया था जबकि शनिवार को यह 1।07 फीसदी रिकार्ड किया गया था। यह दिल्ली के लिए चिंता का विषय बन गया है।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड 19 पॉजिटिव के कुल 888 मामले दर्ज किए गए। अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख 48 हजार 8 सौ 72 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 565 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इस अवधि में दिल्ली में कुल 7 मरीजों की जान गई। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 10 हजार 9 सौ 63 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 3 हजार 9 सौ 34 सक्रिय मामले हैं।

दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1।69% है, जबकि एक्टिव मरीज 0।36% हैं और पॉजिटिविटी रेट 1।32% दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 64 हजार 7 सौ 72 टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में 823 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे। वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER