COVID-19 Update / दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौत

Zoom News : Sep 27, 2020, 09:43 AM
नई दिल्ली: कोरोना की रफतार से पुरा देश संकट में है ओर वही दु,सरी तरफ देश की ऱाजधानी दिल्ली भी इससे बैहाल है पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना से 46 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5193 हो गया है।

16 जुलाई को दिल्ली में कोरोना से 58 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद से दिल्ली में एक ही दिन में इतनी मौत होने का यह पहला बड़ा मामला है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3372 नए मामले भी सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 67 हजार 822 हो गई है।

दिल्ली में शुक्रवार को 57 हजार 688 लोगों के टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने दावा भी किया है कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 5 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। विभाग का यह भी कहना है कि दिल्ली में रोजाना 50 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और अब तक कुल 23 लाख 9 हजार से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER