COVID-19 Update / दिल्ली में कोरोना सुस्त, महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा बढ़ा रहा चिंता

Zoom News : Jul 25, 2021, 06:10 AM
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं। अभी के लिए स्थिति काबू में दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोरोना से किसी ने भी अपनी जान नहीं गंवाई है। इससे पहले 18 जुलाई को भी मौत का आंकड़ा शून्य रहा था। ऐसे में हर बीतते दिन के साथ स्थिति सुधर रही है।


दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं

अब दिल्ली में मौतें तो शून्य रहीं, वहीं केस भी मात्र 66 आए। पिछले कई दिनों से दिल्ली का कोरोना मीटर 100 के अंदर चल रहा है। इसी वजह से अब सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 587 रह गई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 0।09% रह गया है, ऐसे में ये पहलू भी राहत दे रहा है। अब मामले कम हैं, और मौत भी शून्य रही है, लेकिन फिर भी राजधानी में टेस्टिंग में कोई कमी नहीं की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76308 टेस्ट किए गए हैं। उन 76308 टेस्ट में सिर्फ 66 पॉजिटिव निकले हैं। 


महाराष्ट्र में मौतें ज्यादा

दिल्ली के बाद महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर भी कोरोना मीटर सुस्त तो पड़ा है, लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 167 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वहीं 6,753 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 94,769  बनी हुई है जो दिल्ली की तुलना में काफी ज्यादा है। इस समय महाराष्ट्र में 5,52,702 लोग होम क्वारंटीन में हैं।


तेज होता टीकाकरण अभियान

अब कोरोना के मामले तो कम हो ही रहे हैं, इसके अलावा टीकाकरण अभियान भी रफ्तार पकड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 46 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। अब देश में कुल 43 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इसमें भी 18-44 एज ग्रुप में 14।38 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER