COVID-19 Update / देश में कोरोना वायरस के मामले 18 लाख के पार, छठी बार दो दिन में आए 1 लाख से ज्यादा केस

News18 : Aug 03, 2020, 06:36 AM
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामले 18 लाख के पार हो गए हैं। देश में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं ऐसा छठी बार हुआ जब एक लाख केस सिर्फ दो दिन में सामने आए हैं। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 18 लाख 04 हजार 258 पहुंच गया है। इससे महज दो दिन पहले ही देश में संक्रमण के मामलों ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया था। वहीं कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है। डेटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65।44 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2।13 प्रतिशत रह गई है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में आए। 9,509 नए मरीज मिलने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या चार लाख 41 हजार के पार यानी 4,41,228 हो गई। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और रविवार को 8,555 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर प्रदेश में 1।58 लाख हो गई। तमिलनाडु (Tamilnadu) में कोविड-19 के 5,875 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 2।57 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,532 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 1 लाख 34 हजार हो गई है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 बीमारी के कारण दो और मरीजों की मौत हो जाने से यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। पिछले 24 घंटों में द्वीपसमूह में कोविड-19 के 88 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 636 हो गई है।

बंगाल में एक दिन में सर्वाधिक मामले

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रविवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 49 मौतें होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,678 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 2,739 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कुल 75,516 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वहीं गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,101 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 63,575 हो गई। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 12 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 706 हो गई है। वहीं, राज्य में रिकार्ड 1167 नये मामले सामने आने सेइस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 44410 हो गयी है, जिनमें से 12488 रोगी उपचाराधीन हैं।


केरल में 25 हजार के पार मामले

उत्तराखंड में रविवार को कोविड—19 के तीन और मरीजों की मौत हो गयी, जबकि संक्रमण क 146 नए मामले आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 7,593 पहुंच गई। केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार चली गयी है।


वहीं मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 921 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 33,535 हो गयी। हिमाचल प्रदेश में रविवार को 20 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से छह सैन्य बलों के जवान हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,655 हो गई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER