Coronavirus Live / इंडिया में कोरोना का हाहाकार, देश में हुई 5वीं मौत, पॉजिटिव केस का आंकड़ा 203 पर पहुंचा, पूरा पढ़े

Zoom News : Mar 20, 2020, 11:53 AM
Corona Virus in India: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया मे तबाही मची हुई है। अब तक इस वायरस ने कई हजार बेगुनाहों की जान ले ली है। कोरोना के कहर से चीन मौत का सिलसिला थम गया है लेकिन इटली में यह महामारी भयावह रूप ले चुकी है। देश में कोरोना वायरस से पांचवी मौत हुई है। जयपुर में एक महिला ने शुक्रवार को दम तोड़ा है। इटली की 69 साल की महिला कोरोना से संक्रमित थी और उसका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के चार नए केस सामने आए हैं। इनमें से तीन लोग एक इस वायरस से संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे। जबकि, चौथा शख्स हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा से लौटा था। महाराष्ट्र में कोरोना के तीन और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 52 मरीज हो गए हैं, जबकि देश में अब संक्रमितों की संख्या 203 हो गई है।

यहाँ देखे अब तक के अपडेट आंकड़े

S. No. Name of State / UT Total Confirmed cases
(Indian National)
Total Confirmed cases
( Foreign National )
Cured/
Discharged/Migrated 
Death
1 Andhra Pradesh 2 0 0 0
2 Chhattisgarh 1 0 0 0
3 Delhi 16 1 3 1
4 Gujarat 2 0 0 0
5 Haryana 3 14 0 0
6 Karnataka 15 0 0 1
7 Kerala 26 2 3 0
8 Maharashtra 44 3 0 1
9 Odisha 1 0 0 0
10 Puducherry 1 0 0 0
11 Punjab 2 0 0 1
12 Rajasthan 5 2 3 1
13 Tamil Nadu 3 0 1 0
14 Telengana 7 9 1 0
15 Chandigarh 1 0 0 0
16 Jammu and Kashmir 4 0 0 0
17 Ladakh 10 0 0 0
18 Uttar Pradesh 18 1 9 0
19 Uttarakhand 1 0 0 0
20 West Bengal 1 0 0 0
Total number of confirmed
cases in India
163 32 20 5

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER