COVID-19 in India / कोरोना के नए केस फिर 50 हजार के पार, 24 घंटे में 1258 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ रही हो लेकिन दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट ने हर किसी की परेशानी बढ़ा दी है। एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के नए केस 50 हजार के ऊपर चले गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के 50 हजार 40 नए मामले सामने आए हैं

Vikrant Shekhawat : Jun 27, 2021, 10:17 AM
नई दिल्‍ली। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ रही हो लेकिन दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट ने हर किसी की परेशानी बढ़ा दी है। एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के नए केस 50 हजार के ऊपर चले गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के 50 हजार 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1258 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 2 लाख 33 हजार 183 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 86 हजार 403 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 92 लाख 51 हजार 29 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 3 लाख 95 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 32,17,60,077 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 64,25,893 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 9,812 नए मामले सामने आए और 179 लोगों की संक्रमण से जान चली गई,  जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,26,847 हो गई तथा मृतकों की संख्या 1,20,881 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से मौत के 179 नए मामलों में 106 मामले पिछले 48 घंटे के हैं तथा 73 मामले पिछले सप्ताह सामने आए। एक दिन में 8,752 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दिए जाने के बाद राज्य में अब तक 57,81,551 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इस समय राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 95।93 प्रतिशत और संक्रमण से मृत्यु दर दो प्रतिशत है।

मध्‍य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 46 नए केस आए सामने

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,89,657 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,896 हो गई है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के 52 जिलों में से 35 जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के नौ नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 11 नये मामले आए।

गोवा में कोरोना संक्रमण के 235 नए मामले सामने आए

गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 235 नए मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,883 पर पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,032 हो गई है। राज्य में विभिन्न अस्पतालों से 293 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,60,247 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,604 हैं। उन्होंने बताया कि दिन में 3,003 नमूनों की जांच की गई।