Coronavirus In India / कोरोना की दूसरी लहर ने मचाया कहर, 24 घंटे में 4.14 लाख नए केस, 3920 लोगों ने गंवाई जान

Zoom News : May 07, 2021, 06:57 AM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 24 घंटे में 4।14 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है।


देशभर में 24 घंटे में 4.14 नए केस और 3920 मौतें

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 4 लाख 14 हजार 433 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3920 लोगों की जान गई। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 14 लाख 85 हजार 285 हो गई है, जबकि 2 लाख 34 हजार 71 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


देश में एक्टिव केस 36 लाख के पार

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 75 लाख 97 हजार 410 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में गिरावट आई है और यह 82 प्रतिशत पहुंच गई है। इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 36 लाख 53 हजार 804 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16 फीसदी से ज्यादा है।

महाराष्ट्र में सबसे खराब हैं हालात

देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं और रोजाना 60 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को 24 घंटे में 62194 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 853 लोगों की मौत हुई है। राज्य में रिकवरी रेट 85.54 प्रतिशत है। वहीं, मुंबई में भी हालात बेहद खराब हैं और एक दिन में 3056 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 69 लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि राहत की बात ये है कि मुंबई में रिकवरी रेट 90 फीसदी है।


दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत से हुई कम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है और यह 24.29 पर पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 19133 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 335 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में अब तक 1273035 लोग संक्रमित हुए हैं और 18398 मरीजों की जान गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER