Coronavirus India / भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, पहली बार 24 घंटे में आए सिर्फ इतने केस

Zoom News : Jan 19, 2021, 10:19 AM
Coronavirus India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10,000 से कुछ ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। 16 जून के बाद पहली बार 24 घंटे में इतने कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 10,064 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.058 करोड़ हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 137 मरीज़ों की वायरस की वजह से जान गई है। देश में अब तक वायरस की वजह से 1.52 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,411 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि देश में अब तक 1,02,28,753 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। रोजाना आधार पर आने वाले नए केसों की तुलना में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या नीचे आ गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले कम होकर  2,00,528 रह गए हैं।

देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 96।66 हो गई है। एक्टिव मरीज़ 1.89 प्रतिशत जबकि डेथ रेट यानी मृत्यु दर 1.44 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट में संक्रमण निकलने की दर 1.41 प्रतिशत है।

टेस्टिंग की बात की जाए तो आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 7,09,791 टेस्ट हुए हैं। वहीं पूरे देश में अब तक कुल 18,78,02,827 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER