Coronavirus india / कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट और वृद्धि जारी, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

Zoom News : Jan 28, 2021, 10:25 AM
Coronavirus india: कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट और वृद्धि का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,666 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। बुधवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। कल संक्रमण के 12,689 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 141,666 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,01,193 हो गई है। वहीं, इस दौरान 123 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,847 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,03,73,606 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 14,301 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,73,740 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इसके अलावा अब तक देश में 23,55,979 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। वहीं आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, 27 जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 23,55,979 है। इसमें से 7,25,653 नमूनों का बुधवार को परीक्षण किया गया था।

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा, 'कोविड-19 के 70 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र और केरल में हैं। भारत में अब तक ब्रिटेन वैरिएंट वायरस के 153 मामलों का पता चला है। देश के 147 जिलों में पिछले सात दिनों से, 18 में पिछले 14 दिनों से, छह में पिछले 21 दिनों से और 21 में पिछले 28 दिनों से कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER