Coronavirus / देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में सामने आए 52972 मामले, 18 लाख के पार कुल संख्या

Live Hindustan : Aug 03, 2020, 10:29 AM
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 52972 सामने आए हैं और 771 लोगों की मौत हुई है। इस तरह, वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कुल संक्रमित लोगों की संख्या 18,03,696 है, जिसमें से 5,79,357 एक्टिव केस हैं। वहीं, 1,186,203 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,135 हो गई है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, भारत ने दो करोड़ कोरोना जांच का आंकड़ा पार कर लिया है। दो अगस्त तक 2,02,02,858 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं, बीते दिन 3,81,027 लोगों की कोरोना वायरस टेस्टिंग हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER