Coronavirus / जानलेवा कोरोना वायरस की संक्रमण दर निचले स्तर पर, पिछले 24 घंटों में आए इतने केस

Zoom News : Nov 25, 2020, 10:06 AM
Coronavirus India: भारत में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 481 लोगों की मौत हुई है. देश में अब इस महामारी से एक लाख 34 हजार 699 लोगों की जान जा चुके है. आठ नवंबर के बाद से संक्रमण के मामले 50,000 से नीचे ही आ रहे हैं. रोजाना औसतन 10 लाख से अधिक जांच के साथ संक्रमण दर भी निचले स्तर पर है.

अबतक 86 हजार 82 हजार 771 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल मामलों की संख्या 92 लाख 22 हजार 217 हो गई है. इनमें से चार लाख 44 हजार 746 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि 86 हजार 82 हजार 771 लोग ठीक हुए हैं. कल कुल 37 हजार 816 लोगों ने इस महामारी से जंग जीती है.

अब तक 13.36 करोड़ नमूनों की जांच हुई

देश में अब तक 13.36 करोड़ नमूनों की जांच हुई है और रोजाना की संक्रमण दर भी घटकर चार प्रतिशत से कम हो गई है. देश में जांच की क्षमता भी बढ़ी है और वर्तमान में 2134 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के नमूनों की जांच की जा रही है.

संक्रमण दर 6.87 प्रतिशत 

मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों के हिसाब से संक्रमण दर 6.87 प्रतिशत है जबकि रोजाना की संक्रमण दर घटकर 3.45 प्रतिशत हो गयी है. जांच की संख्या बढ़ाने के कारण संक्रमण दर में गिरावट आयी है. पिछले कुछ हफ्ते में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटी है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER