Coronavirus / देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी, अब तक तीन लाख 94 हजार मरीज हुए ठीक

ABP News : Jul 04, 2020, 10:33 PM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना का मामले हर दिन बढ़ते का रहे हैं। शनिवार तक देश में कुल 6,48,315 मामले सामने आए जबकि 18,655 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 22,771 नए मामले सामने आए हैं जबकि 442 मरीजों की मौत हुई है। लेकिन इस सबके बीच राहत की बात ये है कि इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। अब तक कुल 3,94,226 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

वहीं देश में अब 2,35,433 एक्टिव केस यानी वे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। एक्टिव केस और ठीक हुए मरीजों के बीच 1,58,793 का अंतर है जो बढ़ता जा रहा है। देश में इस समय रिकवरी रेट 60.80 फीसदी है।

सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक  महाराष्ट्र में कुल 1,92,990 संक्रमित केस आए हैं जिसमें से 8,376 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,04,687 ठीक हुए हैं।

दिल्ली में कुल 94,695 संक्रमित मामले हैं जिसमें से 2,923 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 65,624 मरीज ठीक हुए है। तमिलनाडु में कुल 1,02,721 संक्रमित केस हैं जिसमें से 1,385 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 58,378 मरीज ठीक हुए हैं।

गुजरात में कुल 34,600 पॉजिटिव केस आए हैं जिसमें से 1,904 मरीजी की मौत हो चुकी है। वहीं 24,933 मरीज ठीक हुए हैं। देश में लगातार टेस्टिंग और टेस्टिंग लैब की संख्या भी बढ़ रही है। अब तक 1087 लैब है जिसमें कोरोना टेस्टिंग हो रही है जिसमें 780 सरकारी लैब हैं जबकि 307 निजी लैब हैं। इन लैब में अब तक कुल 95,40,132 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है। वहीं पिछले 24 घंटे में 2,42,383 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER