कोरोना अलर्ट / COVID-19: डॉक्टर का था बर्थडे, पहुंच गईं पुलिस की 4 गाड़ियां, सेलिब्रेशन देख दंग रह गए लोग

कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे हमारे कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टर, हेल्थ स्टाफ, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी न सिर्फ लोगों की मदद कर रहे हैं, बल्कि उनकी भावनाओं का खयाल रखने में भी पीछे नहीं हट रहे। पंजाब के पटियाला में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पटियाला के एसएसपी को दिल्ली के एक व्यक्ति ने पेशे से डॉक्टर भतीजी के बर्थडे को लेकर ट्वीट किया और मदद मांगी।

News18 : Apr 22, 2020, 05:17 PM
पटियाला। कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से लड़ रहे हमारे कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टर, हेल्थ स्टाफ, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी न सिर्फ लोगों की मदद कर रहे हैं, बल्कि उनकी भावनाओं का खयाल रखने में भी पीछे नहीं हट रहे। पंजाब के पटियाला में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पटियाला के एसएसपी को दिल्ली के एक व्यक्ति ने पेशे से डॉक्टर भतीजी के बर्थडे को लेकर ट्वीट किया और मदद मांगी। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर चौकी इंचार्ज महिला पुलिसकर्मी के साथ उस डॉक्टर के घर पहुंचे और फूल-केक देकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

दरअसल, नरिंदर छावड़ा नाम के शख्स ने पटियाला एसएसपी को ट्वीट किया- 'आज मेरी भतीजी डॉक्टर किमी मदान का जन्मदिन है। वह पटियाला में रहती है। हर साल उसके जन्मदिन पर गिफ्ट लेकर पहुंचता हूं। इस बार कोरोना की वजह से दिल्ली से नहीं निकल पाया।' इस पर एसएसपी के आदेश पर चौकी फग्गन माजरा इंचार्ज जसप्रीत कौर की अगुआई में महिला पुलिस की 4 गाड़ियां डॉक्टर के घर पहुंचीं।

अचानक पुलिस आने से सोसायटी के लोग सहम गए, लेकिन जैसे ही गाड़ी के स्पीकर से हैप्पी बर्थडे टू यू सुनाई दिया, तो सबने तालियां बजाकर हैप्पी बर्थडे बोला फिर एसआई जसप्रीत ने डॉक्टर को केक और फूल देकर बधाई दी।

पटियाला एसएसपी ने इस पूरे सिक्वेंस का वीडियो ट्वीट किया। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। नरिंदर छावड़ा ने भी इस मदद के लिए पटिलाया पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।