COVID-19 / देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 28,637 नए केस, 551 मरीजों की मौत

Zoom News : Jul 12, 2020, 10:13 AM

नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों ने अब सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. हर दिन COVID-19 के नए रिकॉर्ड कोरोना के ग्राफ को तेजी से ऊपर ले जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 28,637 नए मामले सामने आए हैं, जब कि 551 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. एक दिन में तेजी से बढ़े कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 49 हजार 553 हो गई है जबकि कोरोना से अब तक 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को देश में कोरोना के 27,114 नए केस सामने आए थे जबकि 519 लोगों की मौत हो गई थी.


स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2,92,258 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 22,674 मरीजों की मौत हो गई है और 5,34,620 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 62.92% हो गया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.


महाराष्ट्र में 8,139 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई क्योंकि शनिवार को इसके 8,139 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,46,600 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दिन में 223 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,116 हो गई. कोविड-19 के मामलों में शनिवार की बढ़ोतरी ने एक दिन पहले मामलों में 7,862 की बढ़ोतरी को पीछे छोड़ दिया. शनिवार को 4,360 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,36,985 हो गई. राज्य में वर्तमान में 99,499 उपचाराधीन मामले हैं जबकि अभी तक कुल 12,85,991 लोगों की जांच हुई है.


दिल्ली में कुल कोरोना मामले बढ़कर 1,10,921 हुए

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में थोड़ी राहत दिखाई दे रही है.

पिछले 24 घंटों में 1781 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 2998 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 87,692 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 34 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना की वजह से राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 3334 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 21508 टेस्ट हुए हैं जबकि राज्य में अब तक कुल 7,68,617 टेस्ट किए जा चुके हैं. इन सबके बीच सबसे अच्छी बात ये है कि दिल्ली में कोरोना मामलों का रिकवरी रेट रिकॉर्ड 79.05% है


गुजरात में कोरोना वायरस के 872 नए केस और 10 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गुजरात में भी संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी के तहत गुजरात में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के 872 नए केस सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 502 मरीज संक्रमणमुक्‍त होकर घर लौट गए. इसके साथ ही राज्‍य में अब तक कोरोना वायरस के 41027 केस सामने आ चुके हैं और कुल 2034 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER