Coronavirus / कोरोना को लेकर आयी खुशखबरी, एक्टिव केस हुए कम, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी हुई जायदा

Zoom News : Sep 27, 2020, 08:21 PM
Coronavirus: कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है, नई दिल्ली: कोरोना महामारी से प्रभावति देशों में भारत दूसरे नंबर पर है. कोविड 19 के कारण हुई मौतों की संख्या के लिहाज से भारत तीसरे नंबर पर है. लेकिन एक राहत की खबर है कि भारत का रिकवरी रेट लगातार बेहतर होता जा रहै है. वहीं नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है.

पिछले चौबीस घंटों में भारत में 92,043 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं वहीं 88,600 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं 1,124 मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 59,92,532 जबकि अब तक कुल 94,503 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. भारत में अब 9,56,402 एक्टिव केस है जबकि 49,41,627 मरीज अब तक ठीक हो चुके है.

भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है लेकिन राहत की बात है की संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है.

- 19 सितंबर को जहां 93,337 नए मामले सामने आए वहीं 95,880 मरीज ठीक हुए हैं.

- इस तरह 22 सितंबर को जहां 75,083 नए मामले सामने आए है जबकि 1,01,468 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं.

- वहीं 26 सितंबर को जहां 85,362 नए मामले सामने आए है और 93,420 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं.

लगातार रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़ रही है वहीं मृत्यु दर कम हो रही है. भारत में 27 सितंबर को मृत्यु दर 1.58% है. वहीं भारत में जहां संक्रमण से मरीज ठीक हो रहे है वहीं एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है वो भी कम हो रहे हैं. 19 सितंबर को जहां 10,13,964 एक्टिव केस थे. वहीं 24 सितंबर को एक्टिव केस 9,66,382 हो गए. 27 सितंबर तक संख्या और कम हो गई और कुल एक्टिव केस की संख्या 9,56,402 हो गई. यानी हर दिन ठीक होनेवालों की संख्या बढ़ रही है और एक्टिव केस कम हो रहे है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER