वैक्सीन / दिल्ली में वैक्सीन खत्म है, फिलहाल केंद्र से सप्लाई भी नहीं आ रही: उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया

Zoom News : Jul 07, 2021, 02:21 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब फिर से नीचे आने लगा है. बीते 24 घंटे के दौरान 80,841 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. आपको बता दें कि बीते दो हफ्ते में यह आंकड़ा कई दिन 2 लाख के पार गया था. 27 जून को रिकॉर्ड 2.07 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, लेकिन अब वैक्सीनेशन के आंकड़े में फिर से कमी आने लगी है.

दिल्ली में अब एक दिन से भी कम की वैक्सीन बची है और इसे लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से अपील की है कि जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. उपमुख्यमंत्री ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ' दिल्ली में पिछले 2 हफ्ते में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का काम चला, लेकिन फिलहाल दिल्ली में वैक्सीन खत्म है और केंद्र से सप्लाई नहीं आ रही.

मनीष सिसोदिया ने लिखा है, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली वालों की जरूरत के हिसाब से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. आपको बता दें कि दिल्ली को अब तक कुल 81,73,310 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें को-वैक्सीन के 22,76,340 और कोविशील्ड के 58,96,970 डोज शामिल हैं. वहीं अभी कुल 2.83 लाख डोज वैक्सीन उपलब्ध हैं.

मंगलवार को जिन 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. उनमें से 51,728 को पहली डोज और 29,113 को दूसरी वैक्सीन डोज लगाई गई. इस वैक्सीनेशन में 18+ की बड़ी भागीदारी रही. वैक्सीनेशन के कुल आंकड़े में से 46,637 लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18-44 साल है. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 763 सेंटर्स की 1374 साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER