IPL 2021 / रवींद्र जडेजा ने बदला अपना लुक, आईपीएल 2021 के पहले मैच से हुए बाहर

Zoom News : Mar 25, 2021, 09:45 AM
IPL 2021 | टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बार फिर मैदान में धमाल मचाने को बेकरार हैं। वो जल्द चोट से उबरने के बाद वापसी करना चाहते हैं। क्रिकेट फैंस उनका जलवा देखने का इंतजार कर रहे हैं, 'सर जडेजा' भी इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

जडेजा ने बदला लुक 

मैदान में वापसी से पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना स्टाइल बदल लिया है। मोबाइल एसेसरीज कंपनी एंबरेन (Ambrane) ने उन्हें अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। इसके प्रोडक्ट के विज्ञापन में उनका नया लुक सामने आया है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आईपीएल में दिखेगा जलवा

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले साल की तरह इस साल भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) में नजर आएंगे। इस साल सीएसके (CSK) अपना पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुंबई में खेलेगी।

पहले मैच में जडेजा के खेलने पर सस्पेंस

10 अप्रैल को सीएसके (CSK) के पहले मुकाबले से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बाहर रह सकते हैं क्योंकि वो अब तक मुंबई में टीम से नहीं जुड़े हैं। बेंगलुरु (Bengaluru) की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) ने अब तक उन्हें रिलीज नहीं किया है।

ऑस्ट्रेलिया में लगी थी चोट

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद से वो एक भी इंटरनेशनल या घरेलू मैच नहीं खेल पाएं हैं। वो बेंगलुरु (Bengaluru) की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में रिहैब पर चले गए थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER