IND vs AUS / डेविड वॉर्नर का बड़ा दिल, बांधा हार्दिक पंड्या के जूते का फीता, वीडियो हुआ वायरल

Zoom News : Nov 28, 2020, 01:31 PM
Aus Vs India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे (Aus vs Ind 1st ODI) में भारतीय टीम को 66 रन से बुरी हार का सामना करना पड़ा। 3 मैचों की वनडे सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 29 नवंबर को खेला जाएगा। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और छह विकेट पर 374 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसमें एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ का लाजवाब शतक शामिल रहा। आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक जमाया, वहीं स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को नसीहत देते हुए वनडे क्रिकेट में दसवां शतक जड़ा।  आस्ट्रेलिया के लिये यह तीसरा सबसे तेज वनडे शतक था जो मात्र 62 गेंदों में बना। 374 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम आठ विकेट पर 308 रन ही बना सकी जिसमें हार्दिक पंड्या ने 90 रन का योगदान दिया। 

भले ही भारतीय टीम को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं भारतीय पारी के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जिसने फैन्स का दिल जीत लिया। दरअसल हुआ ये कि जब हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके जूते में लगे फीते खूल गए, जिसके बाद हार्दिक ने डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मदद मांगी।

वॉर्नर ने खेल भावना दिखाते हुए झट से हार्दिक के जूते का फीता बांधने को तैयार हो गए। आईसीसी ने भी सोशल मीडिया पर वॉर्नर के इस काम की तारीफ की और वीडियो शेयर किया। वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है। वॉर्नर के इस कार्य को आईसीसी ने 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' नाम दिया है। बता दें कि हार्दिक ने 90 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER