Coronavirus / कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए Itolizumab इन्जेक्शन को DCGI से मिली मंजूरी

NDTV : Jul 11, 2020, 08:42 AM
Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से अपने पैर पसार रहा है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को भी बढ़ाया है। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया अब इसकी वैक्सीन का इंतजार कर रही है। इन सब के बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोविड के मरीजों के लिए Itolizumab Injection को अनुमति दे दी है। हालांकि उन्होंने साफ किया है इसका इस्तेमाल सिर्फ आपातकाल हालातों में किया जाना है। 

जानकारी के अनुसार के कई टेस्टों में Itolizumab Injection के नतीजे संतोषजनक आए इसके बाद DCGI ने अनुमति दी है। ऐसे में कोरोना संक्रमितों के लिए उम्मीद की एक और किरण नजर आई है। यह इंजेक्शन कई सालों से Psoriasis के रोगियों के उपचार के लिए इस्तेमाल होता रहा है। जिसका निर्माण बायोकॉन लिमिटेड की दवा है।   


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER