उतर प्रदेश / मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कार में मिले 3 लोगों के शव, आत्महत्या की आशंका

News18 : Jan 01, 2020, 12:52 PM
मथुरा।  नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी में तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।  मृतक सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।  यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़ी एक हुंडई क्रेटा कार में ये तीनों शव मिले हैं।  वहीं गाड़ी में एक बच्चा गंभीर हालत में मिला है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।  पुलिस (Police) के मुताबिक प्रथम दृष्टया कारोबार में घाटा और पारिवारिक कलह के वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाया लग रहा है।  पुलिस ने मौके से एक नोट भी बरामद किया है। 

थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 105 पर बुधवार सुबह एक क्रेटा कार खड़ी  मिली।  गाड़ी अंदर से लॉक थी।  कार न खुलने पर उसका शीशा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें पड़ी मिली।  जबकि एक बच्चे की सांसें चल रही थी।  मृतक की पहचान गऊ घाट स्थित लाल दरवाजा निवासी नीरज अग्रवाल, उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी धान्या अग्रवाल के रूप में हुई है।  वहीं बेटे शौर्य अग्रवाल को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।  मृतक नीरज अग्रवाल सर्राफा व्यवसायी थे। 

कारोबार में घाटा बताई जा रही वजहवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शलभ माथुर ने कहा कि परिवार के द्वारा सुसाइड किया गया है।  एक बच्चा घायल है, कारोबार में घाटा और पारिवारिक कलह की वजह से उठाया गया कदम प्रतीत हो रहा है।  उन्होंने बताया कि आत्महत्या की घटना को कार के अंदर ही अंजाम दिया गया।  गाड़ी अंदर से लॉक थी।  शीशा तोड़कर गेट खोला गया और शवों को बाहर निकाला गया।  कार में एक बच्चा भी मिला जिसकी सांसें अभी चल रही हैं।  उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल में एडमिट कराया गया है।  मौके से कुछ नोट भी बरामद हुआ है जिसकी तफ्तीश की जा रही है।  उन्होंने बताया कि गाड़ी से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।  पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER